साहिबगंज।जन शिकायत शिविर का आयोजन टाउन हॉल साहिबगंज में किया गया।वहीं पीड़िता शिकायतकर्ता प्रीति कुमारी,पति अनिल कुमार, कॉलेज रोड साहिबगंज,थाना साहिबगंज जिला साहिबगंज, की रहने वाली ने बताया कि सरकारी शिक्षक संजीव कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायबन्ना में जो कार्यरत है,जिनका घर चैती दुर्गा कलाकुंज के पीछे कमल टोला में है इसके यहां से 2 से 3 साल से पीड़िता प्रीति कुमारी दूध लिया करती थी दूध लेने के क्रम में शिक्षक से अधिक परिचय हो गया,शिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि मेरे विद्यालय में रसोईया का पद खाली है, उसमें आपको बहाल कर दूंगा और पीड़िता को उसमें बहाल करने का आश्वासन दिया और बोला कि पांच लाख रुपए लगेगा पीड़िता प्रीति कुमारी ने अपना इंटर पास का प्रमाण पत्र एवं पांच लाख रुपए एवं कुछ चेक के साथ 2022 में दिया था।एक साल के बीत जाने के बाद जब शिक्षक संजीव कुमार ने नौकरी नहीं लगाया तो पीड़िता प्रीति कुमारी ने अपना दिया हुआ पैसा मांगने के लिए उसके घर गई।घर पर जाने के बाद शिक्षक एवं उनके परिवार वाले पीड़िता के साथ गाली गलौज करते थे और पीड़िता को दो बार चेक भी दिया जो बाउंस कर गया।जब पीड़िता ने शिक्षक संजीव कुमार के स्कूल पैसा मांगने के लिए गई तब उन्होंने पीड़िता के चेहरे पर कॉकरोच मरने वाला स्प्रे मार दिया और वहां भी गाली गलौज करने लगा जिससे पीड़िता निराश होकर घर वापस लौट गई। आज जन शिकायत शिविर में पांच लाख रुपए फ्रॉड करने को लेकर केस दर्ज किया है,वहीं जन शिकायत शिविर में प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द शिक्षक संजीव कुमार पर कार्यवाही किया जाएगा