उधवा/साहिबगंज । राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत के जंगलपाड़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दो पक्ष के करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जंगल पाड़ा गांव में रविवार को एंताज शेख व अली हुसैन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में तू तू मै मैं होने पर तनाव उत्पन्न हो गया। जिसमे एक व्यक्ति ने एक महिला को धक्का मार दिया था। मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराने के लिए गांव में पंचायती की गई। बताया जा रहा है कि पंचायती में दो पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे। इसी दौरान पंचायती में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। इस घटना में एक पक्ष के एंताज शेख (70) व अली हुसैन (60) जबकि दूसरे पक्ष के ऐसुद्दीन शेख (40) व रायसुद्दीन शेख (35) घायल हो गए। बताया जाता है कि पंचायती में शामिल एक विचारक भी घायल हुए है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया। सभी घायलों को जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है