साहिबगंज।जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय, पोखरिया प्रबंधन समिति के सदस्य विक्की कुमार तांती ने डीएसई कुमार गौरव को आवेदन देकर मध्यान भोजन में अवैध तरीके से राशि निकासी किए जाने एवं गलत तरीके से प्रबंधन समिति का गठन किए जाने की शिकायत की है। दिया आवेदन में उन्होंने बताया कि इसके पूर्व उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सह प्रबंध समिति सचिव से इसकी लिखित शिकायत की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पूछे जाने पर टालमटोल करती रही।उन्हें उन्होंने बताया कि मध्यान भोजन में गड़बड़ी की शिकायत 27 नवंबर 2024 को हुई प्रबंधन समिति की बैठक में सभी सदस्यों के सामने बातें आई थी कि मध्यान भोजन में बच्चों का आंकड़ा अधिक और सामाग्री कम बनाया जाता है। पता चला था कि मध्यान भोजन में बच्चों का आंकड़ा कुछ और अंकित रहता है लेकिन बच्चों की संख्या के अनुसार मध्यान भोजन नहीं बनाया जाता है।
वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में गलत तरीके से अध्यक्ष का चयन किया गया है। अध्यक्ष का चयन विद्यालय पोषक क्षेत्र के बाहर के व्यक्ति का कर लिया गया है। जबकि प्रबंधन समिति में एक विकलांग के माता-पिता एवं एक अल्पसंख्यक के माता-पिता का सदस्य होना जरूरी है। विद्यालय में विकलांग और अल्पसंख्यक के भी बच्चे पढ़ते हैं जब प्रबंधन समिति बैठक के दिन अल्पसंख्यक एवं विकलांग के माता-पिता सदस्य के लिए खड़े हुए तो उसे पोषक क्षेत्र का नहीं बताते हुए बिठा दिया गया। तो फिर वर्तमान में जो अध्यक्ष है वह पोषक क्षेत्र का नहीं है और ना ही उनकी बच्ची 3 वर्ष तक विद्यालय में पड़ी है फिर कैसे उनका चयन किया गया। विक्की कुमार ताती ने डीएससी से मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है