सिंदरी/बलियापुर /धनबाद। प्लस 2 उच्च विद्यालय बलियापुर के प्रांगण में बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की एक बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि दिनांक 31 दिसंबर को मंच की ओर से डहरे टुसू का आयोजन किया जाना है, उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो। साथ ही टुसू, चौड़ल के साथ साथ सांस्कृतिक दल झूमर, नटवा आदि की झांकी भी रहेगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी को डहरे टुसू शोभा यात्रा सरायढेला मड़प थान से रणधीर वर्मा चौक तक होगी तथा वहां टुसू की झांकी और झारखंडी संस्कृति को दिखाया जाएगा। मौके पर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, स्वपन कुमार महतो, चौधरी चरण महतो, निरीश कुमार महतो, विश्वजीत महतो, सिदाम कटियार, शिव प्रसाद महतो, अवनीकांत महतो, पंकज कटियार, सीमा महतो, सुनीता महतो, भानु महतो, बाला महतो आदि उपस्थित थें