सिंदरी/ धनबाद। सोमवार को रविंद्र नाथ विद्या मंदिर सिंदरी में अभिनंदन समारोह आयोजित कर नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो के विद्यालय आवागमन पर विद्यालय प्रवेश द्वार पर स्वागत तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विधायक को आदर स्वरूप पुष्प गुच्छ दिया गया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में विधायक चंद्रदेव महतो और विद्यालय सचिव एस डी चटृराज द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने विधायक को विद्यालय के भ्रमण के दौरान विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया जिसमें विद्यालय के विकास ,सड़क, स्ट्रीट लाइट तथा चिकित्सा के संदर्भ में सहयोग मांगा। विधायक द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यालय सचिव एस डी चटृराज, श्रीमती मुक्ता चटर्जी, विद्यालय कार्यकारी सदस्य प्रवीर सरकार, विद्यालय समिति के सदस्य प्रदीप चट्टाराज, राजीव मुखर्जी , गोधूलि सूर ,शिवली बनर्जी, शांतनु सरकार ,अमृता मंडल, मनोरंजन मुखर्जी, पपिया ,सोनाली मुखर्जी, असीत मंडल, पंपा चक्रवर्ती ,मिसिर कुंभकार, सरस्वती अधिकारी ,शोभा घोषाल, सुनंदा चक्रवर्ती ,उमा मुखर्जी, चंद चौधरी, सुमिता चक्रवर्ती ,सुमित सिंह ,मदन मोहन सरकार, विजय मोदक, सोष्टि सूत्रधार ,रामू जोगी, रूबी डे तथा विद्यालय के सभी कर्मचारी सम्मिलित थें