पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पाकुड़ एवं डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। जहां 694 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। मेडिकल टीम ने विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें खान-पान समेत कई आवश्यक सलाह दी। साथ हीं बच्चों को नि:शुल्क दवा भी दिया। उपायुक्त ने डिस्ट्रिक सीएम गर्ल्स स्कूल में लग रही कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने चौथी कक्षा में जाकर बच्चों को अंग्रेजी एवं गणित विषय का पाठ पढ़ाया।उपायुक्त ने बच्चों से बातचीत की तथा बच्चों से अंग्रेजी से संबंधित सवाल भी किए। बच्चों ने सवाल का सही से जबाब दिए। उपायुक्त ने बच्चों का जबाब सुनकर बच्चों को बधाई दी।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत अन्य उपस्थित थे।