जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

पाकुड़ : रविन्द्र भवन टाउन हॉल में जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जूली खिष्टमणि हेम्ब्रम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बसंती ग्लाडियस बाड़ा ने भी अपने विचार रखे तथा जनहित में योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी समन्वय पर बल दिया।उपायुक्त मनीष कुमार ने पंचायत विकास योजना जीपीडीपी, बीपीडीपी, डीपीडीपी व ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर उसकी प्रविष्टि को लेकर आवश्यक जानकारी दी।उपायुक्त ने 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत नई योजनाओं का चयन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए उपलब्ध राशि को नियमानुसार व्यय कराते हुए प्रगति का निर्देश दिया। सभी संचालित योजनाओं को तय समय पर पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।मौके पर ज़िला परियोजना प्रबंधक, ई० पंचायत आनंद प्रकाश, सभी प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद, सहायक अभियंता, कनिया अभियंता, ज़िला परिषद के सदस्य, सभी पंचायत समिति के प्रमुख एवं उपप्रमुख तथा अन्य उपस्थित थें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top