पलामू: जिले में देर शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग इलाकों में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें तीन का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि एक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक पहली घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ मोड़ के पास की है. जहां तेज रफ्तार में जा रही एक हाइवा ने ऑटो में सीधा टक्कर मार दी. घटना को सुनते हुए लोग मौके पर पहुंचेऔर हादसे में फंसे हुए चालक को लोगों ने निकाला।जहां घायल ऑटो चालक अनिल राम को छत्तरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया.वहीं, दूसरी घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा बाजार जाने वाले रस्ते सरईडीह मोड़ की है. सरईडीह मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की टक्कर में उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल नौडीहा बाजार से छत्तरपुर की ओर आ रही थी कि तभी विपरीत दिशा से जा रहे एक मोटरसाइकिल ने सीधी टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. जबकि तीसरी सड़क दुर्घटना फोरलेन के हेसला सर्विस रोड में एक युवक बिकी कुमार ने गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने इलाज के लिए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।गौरतलब है कि जिले में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं. प्रशासन ओर ट्रैफिक नियम की अनदेखी और तेज रफ्तार के कारण जिले में हर दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं