पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला परियोजना प्रबंधक ई पंचायत आंनद प्रकाश द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ग्राम पंचायत जबरदाहा, कमलघाटी, तालझारी, बड़ा सरसा, बीचामहल, सूरजबेड़ा एवं लिट्टीपाड़ा पंचायत सचिवालय भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिवालय भवन में पेयजल, बिजली, क्रियाशील, शौचालय, साफ सफाई, अभिलेख एवं पंजी संधारण की स्थिति, पंचायत ज्ञान केन्द्र के संचालन की स्थिति, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के पंचायत सचिवालय भवन में कर्मियों के पंचायत सचिवालय भवन में उपस्थिति आदि की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।