मेदिनीनगर (पलामू)जिले के निबंधित 41 पैक्सों में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी होनी है।इसे लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त शशि रंजन ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 धान अधिप्राप्ति की तैयारी को लेकर बैठक की।उन्होंने डीएसओ प्रीति किस्कु से किसानों से धान क्रय को लेकर अबतक की गयी तैयारी से अवगत हुए।उन्होंने कहा कि 2 लाख क्विंटल धान का क्रय किया जाना है,इसमें किसी प्रकार का कोई कोताही ना हो यह सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने जिला आपुर्ति पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी को आपस में बेहतर तालमेल के साथ निष्पक्ष एवं सही तरीके से धान क्रय करने पर बल दिया।
किसानों को जागरूक करने का निर्देश
उन्होंने बैठक में सभी संबंधितों को 15 दिसंबर से धान क्रय किये जाने को लेकर सभी किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने पर बल दिया।वहीं,किसानों की सुविधा को देखते हुए सभी राइस मिल को लैंपस के साथ टैग करने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया ताकि किसानों का भुगतान समय पर हो सके।
किसानों के निबंधन को लेकर तीन दिन विशेष कैंप लगाने के निर्देश
पोर्टल पर अधिकाधिक किसानों को निबंधन कराये जाने को लेकर उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों में 16,17 और 18 दिसंबर को विशेष कैंप लगाने की बात कही।इस दिन किसान सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ ब्लॉक पहुंचकर अपना निबंधन करा सकेंगे।उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में बिचौलियों व फर्जी किसानों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी,कृषि पदाधिकारी,सभी संबंधित नोडल पदाधिकारी,क्रय पदाधिकारी,धान अधिप्राप्ति केंद्र के पैक्स अध्यक्ष समेत अन्य उपस्थित रहे।