रामगढ़।झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रामगढ़ उपायुक्त को पत्र देकर रामगढ़ जिले के समाज कल्याण द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्तमान भयावह स्थिति से अवगत कराते हुए कहा है की लगभग 03 वर्षो से आंगनवाड़ी केंद्रों को मकान भाड़ा नहीं मिलना,लगभग 05 माह से केंद्रांश,राज्यांश की वेतन राशि नहीं मिलना,मोबाइल रिचार्ज की राशि नहीं मिलना,पोषाहार की राशि समय से नहीं मिलना अत्यंत ही दुखद घटना है,जिसके कारण जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन में आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है और केंद्र संचालन और पोषण कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो रहा है,आपके जिले कार्यालय से जल्द ही केंद्रीय मंत्री ने भी मिलकर पोषण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों के सही संचालन एवं बकाए भुगतान के लिए आग्रह किया है,परंतु जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा कान में तेल डाल कर सोए रहना जिले के पोषण के क्षेत्र में हो रही रुकावट को उजगार कर रहा है, इस संबंध में समाज कल्याण पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है,परंतु भुगतान की पहल अभी तक नही किया गया है,जिसके कारण पतरातु प्रखंड सहित सभी जिले के प्रखंडों में आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति दयनीय होती जा रही है।डीसी महोदय से आग्रह किया गया है की बढ़ती ठंड और आंगनवाड़ी केंद्रों की दैनिय स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सभी बकाए राशि का भूगतान कराया जाय वरना बाध्य होकर आंगनवाड़ी सेविका- सहायिका को आंगनवाड़ी केन्द्रों में ताला लगाकर आपके कार्यालय के समक्ष सड़कों पर उतरना पड़ेगा