पतरातू निरीक्षक योगेंद्र सिंह पतरातू के द्वारा बासल थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न पंजी, लूटबंदी, डकैती पंजी, गिरोह पंजी, अपराध निर्देशिका, डोजियर मलखाना, खतियान आदि को देखा गया। जिसमें कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही थाना के साफ सफाई, थाना के सभी दागियों का प्रत्येक माह निरीक्षण करने को लेकर एवं कई पंजी के अच्छी तरह से संधारण को लेकर थाना प्रभारी एवं थाना के अन्य कर्मी को सु सेवांक हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रामगढ़ से अनुशंसा करने की बात कही गई |