साहिबगंज।जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर में विधानसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला प्रशासन साहेबगंज के तत्वावधान से विधानसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य जिला के सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मिडिया के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा,परियोजना निदेशक आईटी डीए संजय कुमार दास,अपर समाहर्ता गौतम भगत,जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का,जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास,डीपीएम जेएसएलपीएस मार्टिन तारीक, जिला परियोजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण भोक्ता,समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।