राजमहल/साहिबगंज।राजमहल थान पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त राफातूल्ला टोला जामनगर निवासी सद्दाम शेख पिता नुरुल शेख बताया जा रहा है। बताया जाता है कि आसिम शेख के बेरहमी से मारपीट और गला दबाने का प्रयास कर जख्मी कर दिया गया था। जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।इधर राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि राजमहल थाना कांड संख्या 201/24 के मारपीट के आरोपी राफातूल्ला टोला जामनगर निवासी सद्दाम शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।