किस्को/लोहरदगा। जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेशानुसार किस्को थाना के समीप रोड सेफ्टी इंजीनियर कृष्ण कुमार और ट्रैफिक इंचार्ज शिवशंकर मरडी के संयुक्त नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक वाहन जब्त किए गए और 18,000 रुपये का चालान किया गया। बता दें कि वाहन जांच अभियान के दौरान सभी दो पहिया वाहनों के हेलमेट और वाहनों के जरूरीयात के दस्तावेजों की जांच की गई। इधर वाहन चेकिंग अभियान को लेकर कितने वाहन चालक अपने वाहनों को इधर-उधर से लेकर भागते दिखाई दिया। मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि लगातार रोड सेफ्टी को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा और सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक अपने साथ सेफ्टी हेतु हेलमेट और वाहन के सभी जरूरी कागजात साथ में लेकर चलें। साथ ही चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें, यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। मौके पर कृष्णा कुमार ने वाहन चालकों को सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक वाहन का परिचालन करने हेतु प्रोत्साहित भी किया, एवं धीमी गति से वाहन चलाने की बात कही। मौके पर अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे