जिला विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार क़ो कैरो में प्रखंड स्तरीय आयोजित शिविर में सरकारी योजना सहित कानूनी जानकारी दी गई।मौके पर बताया गया की विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से आम जनता को कानूनी सलाह दिया जाता है और योजना की जानकारी भी दी जाती है योजना की जानकारी रखने पर ही लाभुक लाभ ले सकते है।सभी व्यक्ति कानून की जानकारी रखें समाज से कु प्रथा का दूर करने में सहयोग दें पोस्को कानून,बाल विवाह,दहेज कु प्रथा के खिलाफ जागरूक रहें और योजना की जानकारी रखें,सरकार महिलाओ का पूरी तरह देख भाल करता है। कन्या दान सावित्री फुले योजना की जानकारी रखें और लाभुक लाभ लें। विधिक जागरूकता शिविर में सरकार द्वरा संचालित कई योजनाएं की जानकारी दिया गया।इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्या,एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी और सहायक एलएडीसीएस भूपेंद्र कुमार, उपस्थित रहे डॉक्टर राकेश कुमार आदि मौजूद थे