लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बदला के करंज डीपा में पार्क निर्माण कार्य के विरोध और वन पट्टा दिए जाने को लेकर रविवार क़ो ग्राम प्रधान राजू पाहन की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। बैठक में सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित थे। इस बीच बैठक में शामिल हुई सेन्हा प्रखंड प्रमुख फुलझइर देवी और राजू पाहन ने गांव वालों के साथ हमेशा खड़े होकर अपनी संस्कृति को संजोए रखने हेतु हर चुनौतियों का सामना करने को लेकर आगे बढ़ने की बात कही। कहा कि आदिवासी समाज की पहचान जल जंगल जमीन हमारी संस्कृति से है, इसे संरक्षित करने में हमें हर चुनौती स्वीकार है। वक्ताओं ने कहा कि साल पेड़ के सरई फूल का हमारे समाज में पूजा अर्चना की जाती है और उसे उजाड़ने की ख्वाब देखने वालों के मंसूबे को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा।