सेवा भारती ने चुन्नीलाल स्कूल परिसर में लगाया निशुल्क के स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर।

सेवा भारती द्वारा चुन्नीलाल स्कूल परिसर में लगातार आज 130 वां सप्ताह के रविवार को सुबह 7:30 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए,और सभी ने भारत माता की जय आदि का जयकारा लगाते हुए नमन किए।आज इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 52 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए। हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का निशुल्क जांच किया गया,एवं अन्य सभी प्रकार की जांच पैथोलॉजी के माध्यम से आधे ही ख़र्च में की जा रही है, जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा की प्रतिदिन नियमित रूप से कम से कम आधे घंटे के योग एवं व्यायाम करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है और कहा कि किसी भी तरह के स्वास्थ की जांच कराने से घबराएं नहीं और नीह संकोच अपना जांच कराएं, डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि इस बढ़ते ठंड के मौसम पर बच्चों एवं बुजुर्गों को ख्यास ध्यान देने की आवश्यकता है एवं हर समय गुनगुना पानी का ही सेवन करें और कहा की खुशहाल जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना अत्यंत जरूरी है इसके लिए अपने स्वास्थ की जांच समय-समय पर कराते रहने से बीमारी का पता चल सकता है।

सहसचिव संजय चौधरी ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ्य चेकअप करा कर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती है।और राजीव यादव भी स्वास्थ की जांच करने में अपना समय दे रहे हैं।आज शिविर में-जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,संजय चौधरी,राजीव यादव,सुबोध प्रसाद महतो,सत्यम सर्राफ,संध्या देवी,अंजलि सर्राफ, बाबूलाल राम भंडारा,अतुल सर्राफ,राजू अग्रवाल,रेखा देवी,प्रदीप साहू,प्रमोद प्रजापति,प्रभा देवी,संध्या देवी,केशव महतो,तपेश्वर अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,विनय श्रीवास्तव,संजय साहू,संतोष दास, त्रिकेश्वर अग्रवाल,डोमन चंद्र कर्मकार,रामदेव भारती,रामचंद्र गिरी, सच्चिदानंद अग्रवाल,किशोर अग्रवाल,ममता टोप्पो,रानी देवी, समेत अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top