मेहरमा के पत्तीचक महिला कल्याण स्वयं सहायता समूह डीलर ने नहीं किया संबंधित कार्डधारी का ई केवाईसी

गोड्डा : जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के पत्तीचक डीलर महिला कल्याण स्वयं सहायता समूह डीलर की रवैया बड़ा ही अजब गजब है।बताया जाता है कि राशनकार्ड में ई केवाईसी करवाने को लेकर जिले के संबंधित अधिकारी ने चिट्ठी निकाली जिसका ज्ञापांक संख्या 783 है।उक्त चिट्ठी में सभी डीलरो को निर्देश दिया गया है कि 15 दिसंबर तक सभी कार्डधारियों का ई केवाईसी कर देना सुनिश्चित किया जाय लेकिन महिला कल्याण स्वयं सहायता समूह डीलर की मनमानी चरम सीमा पर हैं।इतना ही नहीं डीलर का कई तरह की शिकायत भी है कुछ लोगों ने नाम प्रकाशित नहीं करने के साथ पत्रकार को कहा कि डीलर द्वारा अभद्रता के साथ 500 ग्राम प्रत्येक व्यक्ति पर चावल की कटौती की जाती है इतना ही नहीं डीलर की शिकायत करते हुए उक्त युवक ने कहा कि डीलर महिला होने के नाते सभी को धमका चमका कर रखती है।साथ ही सही समय पर चावल का वितरण भी नहीं करती है।जब मीडियाकर्मी ने ऑनलाइन डेटा खंगाला तो बहुत महिला कल्याण स्वयं सहायता समूह डीलर के पास कार्डधारी की लिस्ट में 3 दर्जन से अधिक लोगों का अभी तक ई केवाईसी नहीं हुई है।इतना ही नहीं सवाल तो यहां भी हैं कि क्या जिला आपूर्ति अधिकारी के आदेश वाली चिट्ठी को क्यों ठेंगा दिखा रही है महिला कल्याण स्वयं सहायता समूह की डीलर।मामले पर कार्डधारी ने कहा कि अगर डीलर ई केवाईसी नहीं करती है और मेरा राशन में कटौती हुई तो डीलर का शिकायत रांची खाद्य आयोग में करेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top