सर्वर की कमी से राशनकार्ड धारकों की ई केवाईसी को लेकर आम लोगों सहित पीडीएस डीलर है परेशान

पाकुड़ : ( हिरणपुर) सर्वर की कमी से राशनकार्ड धारकों की ई केवाईसी में काफी विलम्ब हो रहा है। वही पीडीएस डीलरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपूर्ति विभाग के द्वारा राशनकार्ड में अंकित लाभुकों की ई केवाईसी सम्बन्धित सभी पीडीएस जन वितरण दुकानों में की जा रही है। जिसकारण बीते एक सप्ताह से जन वितरण दुकानों में सुबह से ही लाभुकों की तांता लगा रहता है। पर सर्वर की समस्या के कारण ई केवाईसी काफी विलम्ब से हो रहा है। दूरदराज से आये लाभुकों को घण्टो पीडीएस दुकानों में इंतजार करते देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक हिरणपुर प्रखंड के लक्षित 23917 लाभुकों में से 8867 का ही ई केवाईसी हो पाया है। वही अमड़ापाड़ा में 17300 में 7140 , लिट्टीपाड़ा 19450 में 8200 , महेशपुर 76291 में 31092 , पाकुड़ 53891 में से 19135 लाभुकों का ई केवाईसी हो चुका है।

विभागीय रूप से इसको लेकर 10 दिसम्बर तक कि अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है , पर लगता नही की यह लक्ष्य पूरा हो पायेगा। उधर ग्रामीण क्षेत्रो के अधिकांश लोग धान कटनी को लेकर बंगाल में गया हुआ है। वही काफी संख्या में लोग कोलकाता , हैदराबाद , गोवा आदि जगहों में मजदूरी भी कर रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग बाहर से वापस आकर केवाईसी कराने के लिए पहुंच रहे है।डीलरों से सम्पर्क करने पर बताया कि इस कार्य को लेकर हमे किसी प्रकार की पारिश्रमिक नही दी जा रही है। इसके बावजूद हमलोग केवाईसी कार्य को कर रहे है। सर्वर दुरुस्त रहने से जल्द ही कार्य को पूर्ण कर देंगे। दूरदराज के लाभुक ई केवाईसी को लेकर दिनभर बैठे रहते है। जिससे राशन वितरण भी प्रभावित हो रहा है। केवाईसी का अवधि विस्तार करना अति आवश्यक है। इस सम्बंध में बीडीओ टुडू दिलीप ने बताया कि सर्वर समस्या को लेकर वरीय पदाधिकारियों से सम्पर्क कर जल्द ही समाधान किया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top