दुर्गा सोरेन सेना संगठन की तरफ से आधार कार्ड केवाईसी अपडेट हेतु उठाये अहम कदम

पाकुड़ : आधार कार्ड केवाईसी (KYC) अपडेट न होने के कारण तांतीपाड़ा, गांधी चौक, कल पाड़ा, धोबीपारा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता दुर्गा सोरेन सेना जिला अध्यक्ष पाकुड़ एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता उज्जवल भगत ने की, जिसमें उपाध्यक्ष सुनील भगत और जिला सचिव मनोज सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में मोहल्लावासियों ने भाग लिया, जिनमें बच्चे, बूढ़े और बुजुर्ग सभी शामिल थे। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में केवाईसी करना जरूरी है, नहीं तो राशन बंद कर दी जाएगी। लोगों ने यह भी बताया कि बैंक में आधार केवाईसी करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं और फिर भी केवाईसी अपडेट नहीं की जा रही है। उज्जवल भगत ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन तक लोगों की बात पहुंचाई जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोहल्ला कैंप लगाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि आधार कार्ड केवाईसी करने में सुविधा हो। दुर्गा सोरेन सेना जिला उज्जवल भगत ने बताया कि अभी भी एक छोटे से मोहल्ले में 21 लोगों की आधार केवाईसी नहीं हुई है, और नगर परिषद क्षेत्र में भी कई लोग ऐसे हैं जिनकी केवाईसी नहीं हुई है। यह एक गंभीर समस्या है जिसे जल्द से जल्द हल करना होगा। बैठक में देवी सिंह, लकी तांति, पोमिला तांति, राकेश रजक, मोनालिसा रजक, आयुष कुमार, ईशा कुमारी पटवा, निधि कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top