जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के किया शिविर का आयोजन |

सिंदरी/बलियापुर /धनबाद। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर रविवार को धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड मे विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें 70 लोगों के बीच पांच लाख पचासी हजार की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया एवं इस बाबत जानकारी देते हुए न्यायिक दंडाधिकारी अपेक्षा ने बताया कि दूर सुधार ग्रामीण इलाकों में रह रहे आम जनता तक न्याय सुलभ एवं त्वरित पहुंचे एवं साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सके जिससे जिससे समाज के हर वर्ग सशक्त हो सके इस कड़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष कुमार दास , पैनल अधिवक्ता करुणा सिनहा, डालसा से राजेश सिंह,नवीन कुमार प्रमुख पिंकी देवी, उप प्रमुख आशा देवी, पारा लीगल वॉलेंटियर एजाज अहमद , संतोष सिंह , प्रखंड के नोडल अधिकारी मो आलम गुप्ता जी पंचायत समिति सालेन मंडल प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, स्वपन महतो एवं ब्लाक के सभी कर्मचारी एवं दर्जनों की संख्या में उपस्थित लाभुक |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top