साहिबगंज।जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती ने सदर अस्पताल परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों को पोलियो की खुराक पीलाकर कर पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया।मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार को बूथ डे के अवसर पर कम से कम 70 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसके लिए आवश्यक है कि अपने नजदीकी बूथ पर जाकर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाए। शेष दो दिन घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।मौके सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालीया, डीपीएम हिना सिंह अरोड़ा, डीएस मोहन मुर्मू उपस्थित थे |