विधिक सेवाएं-सह- महिला सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन

साहिबगंज।सिद्धो-कान्हो सभागार, साहेबगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवाएं- सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अखिल कुमार, जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत, संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार के द्वारा संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के विषय में जानकारी दी उन्होंने कहा कि विधिक सेवाएं- सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन का मुख्य उद्देश्य होता है कि आम जनता को विधि रूप से सशक्त बनाया जाए । आपको आपके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए। आपको यह बताया जाए कि देश का कानून क्या है आपकी इसमें किस तरह से भागीदारी हो सकती है और अगर आपको किसी विषय पर कानूनी सहायता की जरूरत है तो इसके लिए हमारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिन-रात कार्य कर रही है। आप अपने अधिकारों को समझे इसके प्रति जागरूक हो और किसी तरह की समस्या आने पर निःसंकोच जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आए।वहीं उपायुक्त ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य है कि सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है और जिसकी जानकारी लोगों तक नहीं है। वैसे लोगों तक शिविर के माध्यम से यह जानकारी पहुंचाना ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति उस योजना के प्रति अवगत हो सके और उसका लाभ उठा सके। उन्होंने विधिक जागरूकता शिविर के संदर्भ में कहा कि हमारा उद्देश्य है कि साहिबगंज जिला में जो भी नागरिक रहते हैं चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, समुदाय से आते हो सबको विधिक रूप से जागरूक किया जाए और उन्हें सशक्त किया जाए। भी लोगों को जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने भी संबोधित किया।

शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाया गया था। जहां संबंधित विभाग की ओर से संचालित योजना एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही थी। जिसका निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त सहित अन्य न्यायायिक पदाधिकारी, ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम में परिसंपत्ति का वितरण किया गया जिनमें विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया गया।मौके पर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, परियोजना निदेशक ITDA संजय कुमार दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव , जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू , जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद इक्का, डीपीएम जेएसएलपीएस मार्टिन तारीख, पंचायती राज डीपीएम संदीप कुमार, एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top