राजमहल/साहिबगंज।राजमहल प्रखंड अंतर्गत मंगलहाट ग्राम इंग्लिश एवं संग्रामपुर विद्युत सब स्टेशन पावर ग्रिड में विद्युत समस्या के निदान को लेकर एक लिखित आवेदन दिया।जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर एवं ग्रामीणों ने तीन सूत्री मांग का निष्पादन के लिए प्रभारी विद्युत सब स्टेशन (ग्रिड) स्थित संग्रामपुर राजमहल को जनहित में विद्युत समस्या के निदान को लेकर एक लिखित आवेदन दिया। ग्रामीणों ने तीन सूत्री समस्या का समाधान हेतु मांग किया है (1)ग्राम इंग्लिश एवं संग्रामपुर में मुख्य पक्की सड़क के किनारे सभी बंद पड़े स्टीट लाइट को अभिलंब चालू किया जाए (2)ग्राम संग्रामपुर के अंतिम छोर मनोज यादव के घर से इंग्लिश होते हुए मंगलहाट के मुख्य चौक पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था किया जाए (3)सभी स्ट्रीट लाइटों को सुचारू रूप से रख रखाव किया जाए।इस मोके पर लक्ष्मण मंडल ,तपेश शाह, राजाराम मंडल ,गौतम चौधरी ,रवि कुमार दास, कैलाश मंडल ,बीरबल दास ,सोबीन मंडल,सचिन मंडल, लोकनाथ पाठक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।