हुसैनाबाद, पलामू: अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनेश कुमार, डा मुकेश कुमार सिंह, डा शशि भूषण, डा राकेश रंजन, डा मंजूर आलम चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से डिजिटल एक्स रे सेवा का उदघाटन किया गया, इस सेवा को शुरू कराने के लिए डा अनिल कुमार, सिविल सर्जन पलामू का अथक प्रयास रहा, उनके प्रयास से ही अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में में एक्स रे सेवा को शुरू किया जा सका, इससे अनुमंडल क्षेत्र की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि डिजिटल एक्स रे सेवा का प्रति एक्स रे प्लेट केवल 70 रुपए रखा गया है, मौके पर विभूति कुमार गुप्ता, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सहित कई चिकित्सा कर्मी एवं प्रशिक्षु ए एन एम उपस्थित थे