मेदिनीनगर (पलामू) उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में डीएमएफटी के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में स्वीकृत योजनाओं के अनुपालन की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये।इस दौरान उन्होंने एमएमसीएच में सीसीटीवी का अधिष्ठापन,एमएमसीएच में
एम्बुलैंस सप्लाई,मॉड्यूलर टॉयलेट सप्लाई,एमएमसीएच में दीदी किचन की प्रगति आदि की समीक्षा किया गया।इस दौरान कई योजनाओं का टेंडर निकाले जाने की बात कही गयी,वहीं कुई योजनाओं में कार्य भी प्रारंभ हो गया है।इस दौरान उपायुक्त ने जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है या टेंडर भी नहीं हुआ है उस संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।इसके अतरिक्त एजेंडावार प्राप्त अन्य योजनाओं पर भी चर्चा किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर
अहमद,डीएफओ,पलामू व चतरा सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी सभागार से जुड़े जबकि प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख,मुखिया व उप मुखिया वर्चुअल मोड से जुड़े रहे