दो दिनों के अंदर हटाए अतिक्रमण -अंचल अधिकारी बलियापुर

सिंदरी/ धनबाद।पूर्व निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार अंचल बलियापुर की पूरी टीम जिसमें अंचल अधिकारी स्वयं, अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल अमीन एवं चौकीदार के साथ बलियापुर चौक की मापी कराई और हटाए जाने वाले अतिक्रमण को लाल निशान कर चिन्हित कर दिया गया lअंचल अधिकारी ने बताया कि नाली के ऊपर जो पाथ वे बना है उसपर दुकानदारों के द्वारा सामान वगैरा रखकर अतिक्रमित कर दिया गया है, जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है l अंचल अधिकारी ने अतिक्रमण कार्यों को 48 घंटे के अंदर अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने हेतु निर्देशित किया है l दिए गए समय सीमा पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर अंचल प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा, वैसी स्थिति में अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की वसूली सर्टिफिकेट केस दायर कर संबंधित अतिक्रमणकारी से की जाएगी lसड़क के किनारे वाहनों के खड़े होने से जाम की समस्या और भी प्रबल हो जाती है ऐसी स्थिति में अतिक्रमण हटने से यातायात सुगम हो सकेगा lकिसी भी एंबुलेंस या जरूरतमंद को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा lअंचल अधिकारी ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले अतिक्रमणकारियों पर लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत कानूनी करवाई की जाएगी lउन्होंने सभी व्यवसाईयों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील की है l यह भी अनुरोध किया है कि आप स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा ले ताकि किसी प्रकार के बल प्रयोग की जरूरत ही ना पड़े l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top