हुसैनाबाद,पलामू: हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत बनियाडीह बराही पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र बनियाडीह-2 पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल विकास परियोजना के द्वारा उपलब्ध कराए गए गर्म वस्त्र का वितरण पंचायत के मुखिया सुदामा यादव ने किया। मुखिया सुदामा यादव ने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में ठंड काफ़ी ज्यादा बढ़ गया है।ऐसे में गर्म वस्त्र को पहन कर बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र आ सकेंगे एवं ठंड से बच सकेंगे।आंगनबाड़ी केंद्र बनियाडीह 2 की सेविका शान्ति देवी ने बताया कि पोषक क्षेत्र के बच्चों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया है।मौके पर सुरेंद्र यादव,उपेंद्र यादव,ललू रजवार,नीमा देवी, रजमतिया देवी,रानी देवी,बालेश्वर रजवार, वीरेंद्र राम, कुलदीप यादव,वीरेंद्र यादव, फ़ुझरी देवी, सुनर राम सहित कई लोग मौजूद रहे।