लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड क्षेत्र हसवे नावाटोली मे रविवार क़ो ट्रैक्टर में धान लेकर जा रहे ट्रैक्टर 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक बुरी तरह से झुलस गया। ट्रैक्टर चालक की पहचान हेसवे नावाटोली गांव बिरिय उरांव के 35 वर्ष से पुत्र वासुदेव उरांव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वासुदेव उरांव ट्रैक्टर में धान लेकर जा रहा था तभी रास्ते में झूलती 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन के तार से ट्रैक्टर ट्रॉली टच हो गई और पूरे ट्रैक्टर में करंट फैल गया। हादसे मेंवासुदेव बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए, इसके पश्चात ग्रामीणों ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु लोहरदगा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉ ने झुलसे वासुदेव का इलाज किया। सदर अस्पताल डॉ आर पी साहू ने बताया कि इलाज के बाद फिलहाल अभी वासुदेव की स्थिति ठीक है