लोहरदगा जिला के पेसरार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर स्थित सड़क मे रविवार सुबह लगभग 9:00 उस समय हड़कम्प मच गया जब सुबह गांव के कुछ लोग घूमने के लिए निकले थे इसी दौरान चैनपुर स्थित सड़क मे एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा देखा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। मृतक आसमानी कलर का स्वेटर व ब्लू कलर का हाफ पेंट पहना हुआ है। जिससे उसकी पहचान की जा सके.स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान करने का प्रयास किया गया. लेकिन किसी से भी उसकी पहचान नहीं हो पायी। पुलिस मृतक कौन है और कहां से है अभी इसकी जानकारी जुटाने की पुलिस कोशिश कर रही है।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए शव को लोहरदगा सदर के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है।