घटना में इस्तेमाल किए गए आठ कारतूस के साथ देसी कट्टा, हेलमेट के साथ दो मोटरसाइकिल, सिम कार्ड सहित मोबाइल बरामद
पाकुड़ : (पाकुड़िया) लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पाकुड़ पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिसका खुलासा पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर किया. एसपी ने कहा कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 नवंबर को हुई घटना जिसमें मोटरसाइकिल से आए अज्ञात अपराधियों द्वारा सीएसपी फूलों पानी एवं पाकुड़िया बाजार के एक धान व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के समय धान व्यवसायी को मुंह में गोली मार दी थी. पूर्व में मुफस्सिल थाना एवं महेशपुर थाना अंतर्गत लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.इन मामलों के उद्वेदन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी पाकुड़िया थाना प्रभारी महेशपुर थाना प्रभारी मुफस्सिल ओपी प्रभारी रद्दीपुर ओपी एवं अन्य पुलिस बल एवं पदाधिकारी शामिल किए गए. एसआईटी टीम द्वारा 30 नवंबर को उक्त घटनाओं में शामिल कुल 5 अपराधियों को घटना में प्रयुक्त पिस्टल,गोली, मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है .
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस गिरफ्तारी से पाकुड़ जिला के कई कांडों का उद्वेदन हुआ है एवं व्यवसायी को गोली मारने वाला कांड इसी गिरोह द्वारा किया गया है. बरामदगी के संबंध में पाकुड़िया थाना कांड संख्या 51/ 24 दिनांक 1.12.2024 धारा 317(5)BNS एवं 25 (1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया है.पुलिस अधीक्षक ने अपने बयान में कहा कि पाकुड़ पुलिस इस प्रकार की अपराध को प्राथमिकता के साथ लिए हैं एवं भविष्य में भी अपराध नियंत्रण के लिए पाकुड़ पुलिस सदैव तत्पर है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता इस प्रकार है.लखीराम मिर्धा उम्र करीब 25 वर्ष पिता संजय मिर्धा गोपीकांदर थाना अंतर्गत दुमका जिला का है.संजय मिर्धा उम्र करीब 22 वर्ष पिता रॉबिन मिर्धा हिरणपुर थाना अंतर्गत दंगापाड़ा का है. चांद मढैया उम्र करीब 20 वर्ष पिता श्रीमान मढैया महेशपुर थाना अंतर्गत डूमर घाटी का रहने वाला है. विश्वजीत मिर्धा उम्र करीब 20 वर्ष पिता गणेश मिर्धा पाकुड़िया थाना अंतर्गत तेतुलिया गांव का रहने वाला है. काली प्रसाद गोराय उम्र करीब 20 वर्ष पिता समीर गोराय यह भी तेतुलिया गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने सभी अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं अन्य पांच जिंदा कारतूस कुल आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं चार विभिन्न मोबाइल फोन एवं सभी मोबाइल में लगे सिम कार्ड एवं एक हेलमेट बरामद किया है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस घटना में एक अपराधी और भी शामिल है जो पूछताछ के क्रम में पता चला है. उसकी भी गिरफ्तारी बहुत जल्द की जाएगी.