साहिबगंज।आकांक्षी प्रखंड मुख्यालय मंडरो में ALIMCO द्वारा दिव्यांग एवं वृद्ध जन के लिए मेडिकल उपकरण हेतु लाभुक चयन के लिए कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें चयनित लाभार्थियों को दिनांक 03.12.2024 (world disability day) ke अवसर पर मेडिकल सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे ।उक्त कैंप में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित गोंड , ALIMCO के प्रतिनिधि संजय मंडल तथा आकांक्षी प्रखंड फेलो मनीष कुमार मौजूद थे।