साहिबगंज । जिला मुख्यालय में मछली मार्केट बनवाने के को लेकर राजमहल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोतीलाल सरकार ने निदेशक मत्स्य,मत्स्य निदेशालय,डोरण्डा,राँची को पत्र लिखा।पत्र को कॉपी उन्होंने साहिबगंज उपायुक्त,जिला मत्स्य पदाधिकारी साहिबगंजसचिव,कृषि,पशुपालन (मत्स्य) रांची को भी भेजा है।लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिला मुख्यालय में मछुआरों के लिए मछली बेचने के लिए स्थायी किए मार्केट नहीं रहने के कारण यहाँ के मछुआरों को मछली बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जबकि साहेबगंत्र जिला में गंगा नदी का लोकल मछली प्रतिदिन उपलब्ध होता है।मार्केट नहीं रहने के कारण स्थानीय मछुआरो की मछली का सही रख रखाव एवं सही दाम भी नहीं मिल पाता है।उन्होंने जिला प्रशासन से बोरियो रोड स्थित कृषि फार्म के बगल में खाली पड़ी जमीन में मछली मार्केट बनाने की मांग की है।