श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मनाया गया 75 वा संविधान दिवस

रामगढ़। स्थानीय श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल मे 75वा संविधान दिवस मनाया गया जिसका नारा था हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान । इस उपलक्ष में विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा सात आठ नौ और ग्यारहवीं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस दिन को मनाने का उद्देश्य , भारतीय संविधान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और इसके वास्तुकार डॉ॰ बी॰आर॰ अंबेडकर के योगदान का सम्मान करना है। संविधान दिवस को मनाने के लिए, स्कूलों में कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गयी । विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने संविधान के संदर्भ में सामूहिक प्रतिज्ञा ली । अन्य गतिविधियों में पोस्टर बनाना, स्लोगन , प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रमुख रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रधानाचार्य हरजाप सिंह का प्रोत्साहन रहा।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामगढ़ के अध्यक्ष सरदार परमदीप सिंह कालरा और अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल और सरदार कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार परमजीत सिंह चमन, सरदार हरदीप सिंह, सरदार पुश्विंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी, सरदार ब्रह्म भसीन, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली तथा मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जग्गी ने विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top