मेदिनीनगर, (पलामू) प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आज संविधान दिवस मनाया गया। आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने आयुक्त कार्यालय, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय, कल्याण कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय सहित प्रमंडल स्तरीय अन्य कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका का पाठन कराया। उन्होंने संविधान में निहित कर्तव्यों एवं दायित्वों की शपथ दिलाई। साथ ही बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान के सभी निर्माताओं को नमन किया। मौके पर आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, प्रशाखा पदाधिकारी राजीव रंजन तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।