पाकुड़ : पाकुड़ विधानसभा से महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम की प्रचंड मतों से जीत के पश्चात पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है. लोग दीपावली की भांति आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. रंगों से होली खेला जा रहा है. निशात आलम की इस जीत से सबसे ज्यादा हर्ष और उल्लास महिलाओं में देखा जा रहा है. जिसका मुख्य कारण मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना है. क्योंकि इस बार महिलाओं के बैंक खाते में आने वाली राशि 2500 मिलने वाली है. इसके साथ ही लोगों की नजर उन वादों पर भी है जो चुनाव से पूर्व किए गए. फिर चाहे वह गैस सिलेंडर सस्ता करने की बात हो, या फिर धान की सरकारी न्यूनतम मूल्य ₹3200 हो. सभी वादों के ऊपर क्षेत्र के लोग भरोसा करते हुए महागठबंधन की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सरकार बनने के पश्चात सरकार द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा