पाकुड़ : पाकुड़ जिला के तीनों विधानसभा में प्रचंड मतों से जीत के पश्चात सांसद विजय हांसदा झारखंड मुक्ति मोर्चा के पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्याम यादव ,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हबिबूर रहमान, नगर अध्यक्ष, मुकेश सिंह ने रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जहां सभी ने राज्य में प्रचंड जीत की हेमंत सोरेन को मुबारकबाद दी. भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस जीत की सभी को बधाई दी. बताते चले कि पाकुड़ जिला के तीनों विधानसभा में इन सभी पार्टी के पदाधिकारीयों द्वारा काफी मेहनत जमीनी स्तर पर की गई थी. सभी ने जी तोड़ मेहनत करते हुए पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने इस जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में झारखंड को विकास की राह पर एक नई पहचान मिली है. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की जमीनी स्तर पर लोगों के साथ बहुत ही कम समय के अंदर मजबूत पकड़ बन चुकी है. सरकार ने महिलाओं को जो सम्मान दिया, महिलाओं ने भी वोट के माध्यम से सरकार को सम्मान देने का काम किया. जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने विकास को पसंद किया है. जनता ने इस बार साबित कर दिया कि जल जंगल जमीन की रक्षा सिर्फ और सिर्फ महागठबंधन की सरकार ही कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का असर इस चुनाव में देखने को मिला. सभी योजनाओं पर जनता ने मुहर लगाते हुए चुनाव किया. और एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा जताते हुए भारी बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनाई है