लोहरदगा : छठ पूजा जागरण समिति लोहरदगा के तत्वाधान में आगामी 19नवंबर 24 को ललित नारायण स्टेडियम में संध्या 06 बजे से भारत की सुप्रशिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है | इस निमित्त समिति द्वारा तैयारी निमित्त कार्य प्रारम्भ किया गया है और सरंक्षक संजय बर्मन की अध्यक्षता में बैठक किया गया है और संचार माध्यम से प्रचार प्रसार गाड़ियों के माध्यम से किया जा रहा है वहीँ घर घर संपर्क और पोस्टर लगाने का कार्य भी किया जा रहा है पंडाल भी निर्माणाधीन है | छठ जागरण समिति के अध्यक्ष तुषार आरव ने कहा की भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका शाहनवाज़ अख्तर को सुनने हेतु लोगों में अपार भक्ति देखी जा रही है उन्होंने कहा की दिनांक 19 नवंबर 24 के संध्या को ललित नारायण स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग आएंगे इस निमित्त महिलाओं के लिए विशेष सुविधा किया गया है | इस अवसर पर दीपक कुमार साहू सचिव, यशस्वी ओझा कोषाध्यक्ष समेत अन्य लोग उपस्थित थे