लोहरदगा रांची रेल मंडल के अंतर्गत मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक 6 दिनों के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस बीच रांची- लोहरदगा रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। इसमें विशेष रूप से ट्रेन संख्या 08693/08694 रांची-लोहरदगा-रांची मेमू स्पेशल 25, 29, 30 नवंबर व 1, 2 और 3 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसके साथ ही अन्य दूसरी ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में जरूरी है कि यात्री इन तारीखों को देखकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।लोहरदगा स्टेशन प्रबंधक गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि संभावित ब्लॉक रात में लिया जाएगा। इस दौरान निर्धारित घंटों के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। वहीं, इस दौरान लोहरदगा रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। वही बता दे की रांची मे मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर, राज्य का पहला केबल स्टे ब्रिज बनने जा रहा है। यह तकनीकी रूप से बेहद अहम परियोजना है। इसमें फ्लाईओवर के एक पिलर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जबकि दूसरे पिलर का काम भी तेजी से हो रहा है। बता दें कि इस परियोजना के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा L&T कंपनी को नवंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन काम समय पर पूरा नहीं हो पाया। वहीं, इसे लेकर कुछ दिनों पहले रेलवे के DRM और L&T के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी। रेलवे लाइन ब्लॉक होने के कारण लोहरदगा प्लेटफॉर्म से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा, इससे यात्रियों को परेशानी और असुविधा हो सकती है। रेलवे की ओर से ब्लॉक को निर्माण कार्य के लिए जरूरी बताया गया है। ताकि भविष्य में बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो सकें