हरिहरगंज/पलामू। हरिहरगंज हुसैनाबाद विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अमरजीत कुमार यादव ने रविवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान सेमरवार, बृजवार, कोठिला, कुलहिया, जगदीशपुर, फुलवरिया, सतगांवा, बरवादोहरी, लंगुराही सहित कई गांवों में जा कर मतदाताओं से संपर्क किया और अगामी 13 नवंबर को क्रम संख्या 7, पेट्रोल पंप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील की। इस मौके पर कपिल यादव, राजू पासवान, विनोद पासवान, राजेश यादव, दिनेश यादव, अरविंद यादव सहित कई शामिल थे।