उधवा/साहिबगंज। राधानगर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ित मामले को लेकर सोमवार को सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत के पातु टोला गांव की सईदा खातून ने दहेज प्रताड़ित मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे पति समेत ससुराल पक्ष को नामजद आरोपित बनाया है। पुलिस को आवेदन देकर महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी मालदा जिला के माणिकचक थाना अंतर्गत जलालपुर दल्लू टोला में असीदुर रहमान के साथ विगत चार साल पहले हुई है। शादी के समय उसके पिता दहेज के रूप में तीन लाख पांच हजार रूपये दिया है। शादी के बाद करीब छह माह तक ठीक ठाक रहा। इसके बाद उसके पति असीदूर रहमान, अब्दुल इस्लाम, मैनूर बीबी, मसीदुर रहमान, अब्दुल सुकुर, नवाज शरीफ ने दहेज को लेकर उसके साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। दहेज के रूप में अतिरिक्त मोटर साइकिल के लिए दबाव बनाने लगे। नही देने पर शादी के छह माह बाद उसे घर से निकाल दिया। वही पुलिस ने पीड़िता के दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुई कांड संख्या 198/24 दर्ज करते हुए सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।