पाकुड़ : मंगलवार को पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की धर्मपत्नी निषाद आलम की नॉमिनेशन के पश्चात रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ. नॉमिनेशन के आखिरी दिन में निशात आलम के इस चुनावी सभा में लोगों का जन सैलाब उमर पड़ा. पूरे पाकुड़ बाजार में स्थिति ऐसी थी मुख्य सड़क सहित गली मोहल्ले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जन सैलाब इस तरीके का नजर आया कि जैसे की बाढ़ आ गई हो.आलम यह था कि पूरा शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भर गया . रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम इतना बड़ा होने के बावजूद भी जगह कम पड़ गई. इस नॉमिनेशन कार्यक्रम में लोहरदगा के कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत, कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, राजमहल लोक सभा सांसद विजय हांसदा, कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम, जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार, साहिबगंज जिला अध्यक्ष बरकत खान, कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदय लखमणि, जिला महासचिव अर्धन्दु गांगुली, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक, शाहीन परवेज सुमित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे