सिंदरी /धनबाद। एचयूआरएल सिंदरी प्रबंधन ने सोमवार को आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन हर्ल टेक्निकल बिल्डिंग में किया गया। अभियान में एचयूआरएल एच आर हेड संत सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक को निर्भिक होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। चुनाव में निष्पक्षता के लिए सबों को जागरूक रहना जरूरी है। इस अवसर पर एचयूआरएल कर्मियों को धर्म, जाति, वर्ग या अन्य प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का उपयोग करने का शपथ ग्रहण किया।इस अवसर पर एच आर हेड संत सिंह, एच आर मंशुल जैन, सत्याकी चक्रवर्ती सहित अन्य श्रमिक मौजूद थे