हरिहरगंज/पलामू। हरिहरगंज हुसैनाबाद विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सोमवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान चपरवार, बलरा, सुलतानी, ढाब, खड़गपुर, रजवार, कौआखोह, वनस्पति, तेंदुआ, हरिहरगंज शहर सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों से मिला और अपने पक्ष में समर्थन देने की अपील की। मौके पर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वोटरों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास नहीं होने करण प्रबुद्ध व जागरूक मतदाताओं में वर्तमान जन प्रतिनिधी के प्रति अक्रोस है। जिस कारण क्षेत्र के लोग मेरी ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। इस दौरान बबुआ जी, सुबोध कुमार सिंह, सुशील सिंह, फुटुक कुमार सिंह, सनोज गुप्ता, चंदन प्रजापति, सूर्यांशु सिंह, गोराई सिंह, मुन्ना सिंह, सुधीर सिंह, दिल्लू सिंह, अरविंद सिंह, अरुण सिंह, सतीश सिंह, प्रदीप सिंह, हरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, उज्जवल सिंह, नवीन सिंह, छोटू सिंह,संतु सोनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे