साहिबगंज ।नगर थाना में दिवाली,काली पूजा और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता और एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार ने की।जिसमें रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह,अंचल अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदमों पर गहन चर्चा की।पूजा समितियों ने नगर पालिका अधिकारी से सफाई,प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के विशेष प्रबंध का आग्रह किया,ताकि पूरे क्षेत्र में त्योहार का माहौल सुरक्षित और सुव्यवस्थित बना रहे।मौके पर एसडीपीओ किशोर तिर्की,नगर पर्षद के सिटी मैनेजर वीरेश कुमार,काली पूजा समिति के सदस्य सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।