रामगढ़/चितरपुर। रामगढ़ विधानसभा चितरपुर प्रखंड के मरंगमर्चा पंचायत में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पंचायत भ्रमण किया। पंचायत भ्रमण के दौरान चाय के साथ विधानसभा चुनाव पर चर्चा परिचर्चा किया। पंचायत के लोगों से रूबरू होते हुए लोगों व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण को लेकर चर्चा परिचर्चा हुई। एवं आने वाले विगत दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में केला छाप में मतदान करने की अपील किए। मौके पर मुख्य रूप से एनडीए,आजसू के कार्यकर्ताओं सहित गांव के गणमान्य जनता मौजूद रहे