भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के नामांकन के लिए भाजपा व आजसू के हजारों लोग हुए रवाना

रोशन लाल चौधरी के नामांकन में मोटरसाइकिल से रवाना होते भाजपा व आजसू कार्यकर्ता
पतरातू एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के समर्थन में शुक्रवार को भाजपा एवं आजसू के समर्थक व भारी संख्या में कार्यकर्ता नामांकन दाखिल करने के लिए पतरातू से रामगढ़ रवाना हुए। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारा लगाते हुए कहा कि इस बार बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रौशन लाल चौधरी को भारी मतों से विजई बनाना है। साथ ही नारेबाजी करते हुए कई नारे जैसे क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नही है टक्कर में। बड़कागांव का विधायक कैसा हो रौशन लाल चौधरी जैसा हो। इस अवसर पर उपस्थित युवा नेता किशोर कुमार महतो ने कहा कि अप्रत्याशित भीड़ से यह स्पष्ट हो गया कि रौशन लाल चौधरी की जीत पक्की हो गई है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र का सर्वागिण विकास के लिए कमल छाप में बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी को भारी बहुमत से विजई बनाए। वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतरातु मंडल अध्यक्ष राजाराम प्रजापति, उपाध्यक्ष किशोर कुमार महतो, रंजन भगत, महामंत्री पंकज कुमार सिंह, रामेश्वर महतो, प्रदीप महतो, राकेश कुमार सिंह, सरिता ठाकुर, नंदकिशोर महतो, रणधीर कपूर, परमानंद कुमार, प्रधान महतो, गणेश कुमार ठाकुर, अवधेश सिंह, नीरज कुमार, रंजन पटेल, मनीष कुमार,अशोक कुमार,रमाकांत कुमार आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top