सड़क पर खड़ी वाहन से टकराने से गई दो की जान

सड़क किनारे खड़े हाईवा के कारण हुआ बड़ा हादसा

गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के ललमटिया-मेहरमा मुख्य सड़क के बीच बुधवार की शाम विरामचक गांव के पास सड़क किनारे खड़े हाईवा में टकराने से दो युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर बलबड्डा थाना पुलिस पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।इधर पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को तुरंत दे दी।मृतक की पहचान मेहरमा थाना क्षेत्र के पत्तिचकगांव निवासी आरिफ एवंईशीपुर बाराहाट निवासीदीपक यादव के रूप में हुई है। बताते चलें कि विरामचक गांव के मुख्य एनएच पर परिवहन नियम को ठेंगा दिखाकर अवैध तरीके से सड़क पर ही वाहन को खड़ा रखा जाता है। जिसको लेकर आज तक परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन मामले में अनजान बनी हुई है।अगर मामले में प्रशासन पहले से अलर्ट होती तो इतनी बड़ी हादसा टल सकती थी।इधर बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा शव भेजा जाएगा।अब देखना दिलचस्प होगा कि दुर्घटना के बाद प्रशासन वाहन मालिकों पर क्या कार्रवाई करती है या फिर खानापूर्ति होकर मामले को राफ साफ कर दिया जाता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top