रांची // वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकर दुबे जी की नेतृत्व में रांची विधानसभा में मारवाड़ी ब्राह्मण धर्मशाला में युवाओ के साथ चाय पर चर्चा किया गया और शंकर दुबे ने राष्ट्रवाद और विकास के नाम पर युवाओ से वोट देने की अपील की और साथ ही मतदाता जन जागरण अभियान भी चलाया गया।सभी युवाओ से बिगत पांच वर्षों में किए गये कार्यों की समीझा करके वोट डालने की अपील की गई। तथा सभी युवाओ से कहां की अपने दोस्त, रिस्तेदार, पड़ोसी मोहल्ले वासिओ से अपील करें की वोट जरूर करें।इस चाय पर चर्चा में समाजसेवी श्री शंकर दुबे के साथ विजय जी (प्रांत सह सैयोजक आरएसएस ),कैलाश केशरी जी (रांची महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ),अशोक पुरोहित (राजस्थान मित्र मंडल दुर्गा पूजा समेती अध्यक्ष),सिद्धांत श्रीवास्तव (एबीवीपी रांची महा नगर सह मंत्री) नमन भारतीय (प्रवक्ता श्री चैती दुर्गा मंदिर) भी शामिल हुए